उत्तरप्रदेश 10684 पदों पर आंगनबाड़ी एजुकेटर की भर्ती निकली बिना परीक्षा होगा चयन - Uttar Pradesh recruitment for 10684 posts of Anganwadi Educator, selection will be done without examination - UP Anganwadi Educator Bharti - Janhit Sewa

Janhit Sewa

Janhit Jansuvidha Sitting at Home

Breaking

Post Top Ad

Saturday, August 31, 2024

उत्तरप्रदेश 10684 पदों पर आंगनबाड़ी एजुकेटर की भर्ती निकली बिना परीक्षा होगा चयन - Uttar Pradesh recruitment for 10684 posts of Anganwadi Educator, selection will be done without examination - UP Anganwadi Educator Bharti


उत्तरप्रदेश 10684 पदों पर आंगनबाड़ी एजुकेटर की भर्ती निकली बिना परीक्षा होगा चयन - UP Anganwadi Educator Bharti




UP Anganwadi Educator Bharti : महानिदेशक स्कूल शिक्षा राज्य परियोजना की निदेशक कंचन वर्मा ने राज्य के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है जिसमें आंगनबाड़ी एजुकेटर की भर्ती के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए है इस आदेश के तहत आंगनबाड़ी एजुकेटर की भर्ती उन आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए की जाएगी जो विद्यालयों के परिसर में स्थित हैं और यह भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी

महानिदेशक कंचन वर्मा द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पूरे प्रदेश के 75 जनपदों में स्थित कुल 10684 विद्यालयों के परिसर में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए एक-एक ईसीसीई (Early Childhood Care and Education) एजुकेटर की भर्ती की जाएगी यह भर्ती विशेष रूप से उन आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए होगी जो विद्यालयों के परिसर में को-लोकेटेड यानी एक ही स्थान पर स्थित है चयनित एजुकेटर्स को एक वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा और उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें प्रति माह 10313 रुपये का मानदेय दिया जाएगा इस मानदेय की राशि उनके मासिक वेतन के रूप में तय की गई है

योग्यता

आंगनबाड़ी एजुकेटर की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की की बात करी जाए तो उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री गृह विज्ञान में मुख्य विषय के रूप में होनी चाहिए और इसके साथ ही उस के न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है वैकल्पिक रूप से उम्मीदवार ने नर्सरी अध्यापक शिक्षा, एन०टी०टी० (नर्सरी), सी०टी० (नर्सरी) या डी०पी०एस०ई० जैसे कम से कम दो वर्ष की अवधि वाले डिप्लोमा को पूरा किया हो जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त हो तो वह भी पात्र माना जाएगा


इसके अतिरिक्त उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2024 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए इन शैक्षिक और आयु मानदंडों को पूरा करने वाले व्यक्ति ही इस पद के लिए पात्र होंगे और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकेंगे

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों की चयन सूची मेरिट के आधार पर तैयार की जाएगी इस प्रक्रिया में समिति हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, डीपीएसई, एनटीटी और संबंधित डिप्लोमा (शैक्षिक योग्यता हेतु निर्धारित अर्हता के आधार पर) के प्राप्तांकों के प्रतिशत को जोड़कर उनका औसत निकालेगी प्रत्येक जनपद की मेरिट सूची इस औसत के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी जिससे उच्चतम अंक वाले अभ्यर्थियों को उच्चतम स्थान प्राप्त होगा

यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों का औसत समान होता है तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी इस स्थिति में अधिक आयु वाला अभ्यर्थी वरीयता प्राप्त करेगा क्योंकि अनुभव और परिपक्वता को महत्व दिया जाता है यदि आयु भी समान होती है तो अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में पहले आने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी इसका तात्पर्य है कि नाम की वर्णमाला के क्रम में कम स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी

सभी परीक्षाओं के प्रतिशत को दशमलव के दो अंकों में Roundoff किया जाएगा ताकि गणना में सटीकता और स्पष्टता बनी रहे चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान करने की प्रक्रिया में मूल समिति के अध्यक्ष और संबंधित जनपद के जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद सदस्य सचिव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में उसी दिन ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा इस प्रक्रिया से चयन की पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा ताकि चयनित अभ्यर्थियों को तत्परता से नियुक्ति पत्र प्राप्त हो सके

पद के लिए जिम्मेदारी

ईसीसीई एजुकेटर को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न बैठकों प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अन्य शैक्षिक गतिविधियों में समय-समय पर भाग लेना आवश्यक होगा यह सहभागिता उन्हें नवीनतम शैक्षिक प्रवृत्तियों और नीतियों से अपडेटेड रखने में मदद करेगी और उनके पेशेवर कौशल को निखारने में सहायक होगी

ईसीसीई एजुकेटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अधीन कार्य करेंगे और उनके मार्गदर्शन में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी होगी कि वे एजुकेटर को ईसीसीई से संबंधित सभी कार्यों के लिए नियुक्त करें और सुनिश्चित करें कि वे उन कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करें

आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों के साथ किए जाने वाले सभी कार्यों को एजुकेटर द्वारा अनिवार्य रूप से पूरा किया जाना चाहिए प्रधानाध्यापक इन कार्यों की निगरानी करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार्य समय पर और सही तरीके से पूरे हों

ईसीसीई एजुकेटर की कार्यावधि विद्यालय की समय सारिणी के अनुसार निर्धारित की जाएगी जो यह सुनिश्चित करेगी कि उनके कार्य विद्यालय के सामान्य कार्यक्रम और गतिविधियों के साथ समन्वयित रहें


 

No comments: