भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जिसमें हर 5 साल में चुनाव होते है और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह अधिकार भी है और फर्ज भी कि हम अपना वोट देकर अपना कर्तव्य पूरा करे। जैसा कि आप जानते हैं कि वोट देने के लिए किसी भी वोटर को वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता होती है।
वोट देने के अलावा voter card अन्य कामों के लिए उपयोगी होता है। यह सामान्य पहचान-पत्र, पता और आयु प्रमाण के रूप में भी कार्य करता ही है, इसके अलावा वोटर कार्ड सिम कार्ड खरीदने, पासपोर्ट के लिए आवेदन करने और कई बार कुछ जगह आवेदन करने के लिए भी किया जाता है ।
वोटर आईडी कार्ड भी आधार कार्ड और पैन कार्ड के जितना ही महत्वपूर्ण होता है। 18 वर्ष की आयु पूरा करने पर आप वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड क्या है (What is Voter ID Card in Hindi)
वोटर आईडी कार्ड को Election Photo Identification Card और Electors Photo Identification Card (EPIC) के नाम से भी जाना जाता है। भारत में वोटर आईडी कार्ड एक अहम दस्तावेज है, यह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है। वोटर आईडी कार्ड के बिना कोई भी व्यक्ति वोट नहीं डाल सकता। केवल वयस्क अर्थात 18 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति का ही बनता है। हर Voter ID Card में एक Unique Number होता है। यही नम्बर एक वोटर आईडी कार्ड को दूसरे वोटर आईडी कार्ड से अलग बनाता है और इसी कारण हर व्यक्ति की अलग पहचान होती है।
मतदाता पहचान पत्र भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है। वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आप ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है। वोटर आईडी कार्ड के लिए आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (national voters services portal) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ईपीआईसी (EPIC) को एक पहचान पत्र के रूप में भी काम लिया जा सकता है।
New Voter ID Card बिल्कुल मुफ्त बनाया जाता है। यह विभिन्न महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स बनाने और साथ ही पहचान पत्र के रूप में भी काम आता है। इस कार्ड में आगे की तरफ मतदाता का नाम, मतदाता की तस्वीर के साथ उनके पिता या माता का नाम और मतदाता पहचान पत्र नम्बर होता है जबकि कार्ड के पीछे की तरफ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के हस्ताक्षर की एक छवि के साथ मतदाता के घर का पता छपा होता है।
वोटर आईडी कार्ड बनवाना क्यों जरूरी है?
यदि आप भारत में रहते हैं और भारत के नागरिक है, तो आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाना आवश्यक है, क्योंकि भारत में वोट देने के लिए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में होना और वोटर के पास वोटर आईडी कार्ड का होना आवश्यक है। इस मतदाता लिस्ट में मतदाता के विधानसभा क्षेत्र और उनके निर्वाचन क्षेत्र का भी उल्लेख होता है। इसकी सहायता से चुनाव अधिकारी और मतदाता को मतदाता सूची का पता लगाने में मदद करती है।
भारत में वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए पात्रता क्या है?
भारत सरकार द्वारा कुछ पात्रताएँ निर्धारित की गई है। यदि कोई व्यक्ति भारत में वोट देना का अधिकार पाना चाहता है और वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करना चाहता है तो इसके लिए उसे इन्हेँ पूरा करना होगा। यह पात्रताएँ निम्नलिखित है।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के पास परमानेंट रेजिडेंशियल प्रूफ होना चाहिए।
वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु जरूरी डॉक्युमेंट्स
वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी।
VOTER id card ke liye document
- एक पॉसपोर्ट साइज फोटो।
- एक पहचान प्रमाण-पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा हाई स्कूल की मार्कशीट आदि शामिल है)
- पते का प्रमाण-पत्र (राशन कार्ड,यूटिलिटी फ़ोन अथवा बिजली का बिल, पासपोर्ट या फिर ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक)
चुनाव आयोग कीऑफिशियल साइट से आप पहले से बने हुए वोटर आईडी कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है।
वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for Voter ID Card in Hindi)
वोटर आईडी कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए किया जाने वाला नामांकन एनरोलमेंट प्रोसेस बेहद आसान होता है। वोटर आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बीएस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट ‘इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया’ पर जाना है और बताई गई प्रोसेस को पूरा करना है। यह वेबसाइट भारत की चुनाव प्रणाली और प्रक्रिया के बारे में सभी जानकारी प्रदान करती है।
इस वेबसाइट पर देश भर के वोटर्स की लिस्ट और सभी चुनाव कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध होती है। साथ ही इस वेबसाइट पर नए वोटर के रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी एप्लीकेशन फॉर्म और वोट देने के लिए गाइडलाइंस की एक लिस्ट भी उपलब्ध है। नाम बदलने के प्रोसेस के लिए भारत सरकार द्वारा भारत में रहने वाले स्वदेशी वोटर्स के साथ-साथ, विदेशी और सरकारी सर्विस के आर्म्ड फोर्सेस के मेंबर्स के सम्बन्ध में गाइडलाईन भी जारी है। वोटर आईडी कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अप्लाई कर सकते है।
No comments:
Post a Comment