राशन कार्ड क्या है, नया कार्ड कैसे बनेगा , कार्ड में करेक्शन और यूनिट ऐड , डाउनलोड नया राशनकार्ड What is ration card, how to make a new card, correction and unit add in the card, download new ration card. - Janhit Sewa

Janhit Sewa

Janhit Jansuvidha Sitting at Home

Breaking

Post Top Ad

Sunday, February 11, 2024

राशन कार्ड क्या है, नया कार्ड कैसे बनेगा , कार्ड में करेक्शन और यूनिट ऐड , डाउनलोड नया राशनकार्ड What is ration card, how to make a new card, correction and unit add in the card, download new ration card.


 

राशन कार्ड क्या है (What Is Ration Card)

भारत में रहनें वाला प्रत्येक भारतीय नागरिक राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है|  वर्तमान में अलग-अलग राज्य सरकार की तरफ से राशन कार्ड को लेकर अलग-अलग फॉर्म जारी किए जाते हैं। राशन कार्ड की सहायता से भारत के आम नागरिक उचित मूल्‍य में सरकारी राशन की दुकानों से राशन प्राप्त कर सकते है| हालाँकि सभी राज्य सरकार की तरफ से इनकम को लेकर एक सीमा निर्धारित की गई है। निर्धारित सीमा से अधिक आय करने वाले राशन कार्ड पर सब्सिडी वाला राशन नहीं खरीद सकते । 

Stаtе Gоvеrnmеntѕ इन Rаtiоn Cаrdѕ को ख़ास तोर से Abоvе Pоvеrtу Line, Bеlоw Poverty Line और Antуоdауа families को प्रदान करती हैं  जब आप किसी government की service के लिए apply कर रहे हों, तो आप अपने Rаtiоn Cаrd को एक proof оf idеntifiсаtiоn के तोर से प्रदान कर सकते हैं ।

राशन कार्ड के प्रकार (Types Of Ration Card)

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) लागू होने से पहले राशन कार्ड 3 कैटेगरी में विभाजित किया गया था, जो कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्‍य सरकार द्वारा जारी किया जाता था।

1.बीपीएल राशन कार्ड (BPL)

 यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को जारी किए गए। इस कार्ड का लाभ उठाने वाले परिवारों को 25-35 किलोग्राम खाद्यान्न मिलता था। बता दें कि इस कार्ड का लाभार्थी वही व्यक्ति बन सकता है, जिसकी आय 27,000 रूपए प्रति वर्ष हो।

2.एपीएल राशन कार्ड (APL)

यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवारों को दिए जाते थे, जिसके अंतर्गत इन परिवारों को 15 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होता था।

3.अंत्‍योदक राशन कार्ड (AAY)

अंत्योदय राशन कार्ड गरीब से गरीब परिवारों को जारी किए गए थे। इन परिवारों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होता था।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत राशन कार्ड दो प्रकार के हैं-

1.प्राथमिकता राशन कार्ड

राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले परिवारो को प्राथमिकता वाले राशन कार्ड जारी किये जाते है| सरकार इस कार्ड की श्रेणी में आने वाले सभी घरों के हर सदस्य को 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराती है।

2.अंत्योदय राशन कार्ड (AAY)

ऐसे परिवार जो गरीब से गरीब होते है, उन्हें अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया जाता है| इस कार्ड के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार द्वारा 35 किलोग्राम अनाज उपलब्ध कराया जाता है।

Ration Card के use

  • Ration Cards का सबसे महत्वपूर्ण इस्तमाल ये है की आप कोई भी ration depot में subsidized मूल्य में अनाज और दुसरे खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकते हैं।
  • Rаtiоn саrd का use आप बहुत से जगहों में अपने identity proof के तोर पर कर सकते हैं।
  • Rаtiоn Cаrd का use आप Pan Card और Passport  vаlidаte करने के लिए कर सकते हैं।
  • Rаtiоn Card की मदद से आप अपने Aadhar Card को validate कर सकते हैं।

रंगों के अनुसार कार्ड का विवरण (Description of Cards According to Colors)

1.पीला राशन कार्ड (Yellow Ration Card) पीले रंग का राशन कार्ड अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को दिया जाता है। आर्थिक रूप से यह वर्ग समाज का सबसे अधिक पिछड़ा वर्ग होता है।

2.गुलाबी राशन कार्ड (Pink Ration Card) गुलाबी रंग का राशन कार्ड प्रायः प्राथमिकता या गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आने वाले परिवारों को जारी किया जाता है। इस कार्ड के लाभार्थी रियायती दरों पर राशन नहीं खरीद सकते हैं।

3.नीला राशन कार्ड (Blue Ration Card) नीले रंग का राशन कार्ड गैर-प्राथमिकता सब्सिडी या गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) श्रेणी में आने वालें परिवारों को प्राप्त होता है।

4.सफेद राशन कार्ड (White Ration Card) सफेद रंग का राशन कार्ड उन लोगों को जारी किया जाता है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख  रूपए से अधिक होती है। इन लोगों को भोजन या गैस पर कोई सुविधा नहीं मिलती है।

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्‍तावेज (Important Documents)

राशन कार्ड बनवानें हेतु पात्रता (Eligibility For Ration Card)

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है|
  • आवेदनकर्ता के पास किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए|
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
  • एक परिवार में परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड जारी किया जाता है|
  • 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नाम माता-पिता के राशन कार्ड में शामिल किया जाता है
  • राशन कार्ड में जिन सदस्यों को शामिल किया जा रहा है, उनका परिवार के मुखिया से नजदीकी संबंध होना जरूरी है|
  • परिवार के किसी भी सदस्‍य का उससे पहले से कोई भी राशन कार्ड में नाम नहीं होना चाहिए

No comments: