यदि आप भी Caste Certificate बनवाना चाहते है, उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कैसे करे?If you also want to get Caste Certificate made, documents required for Uttar Pradesh Caste Certificate application, how to apply? - Janhit Sewa

Janhit Sewa

Janhit Jansuvidha Sitting at Home

Breaking

Post Top Ad

Thursday, February 22, 2024

यदि आप भी Caste Certificate बनवाना चाहते है, उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कैसे करे?If you also want to get Caste Certificate made, documents required for Uttar Pradesh Caste Certificate application, how to apply?

 UP Caste Certificate: उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र बनवाना अब काफी आसान हो गया है. डिजिटल इंडिया मुहीम के कारण अब सभी चीजे ऑनलाइन होती चली जा रही है. ऐसे में …..

यदि आप भी Caste Certificate बनवाना चाहते है तो उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल पर जा कर जाती प्रमाणपत्र इ के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन UP Caste Certificate Online Apply for SC ST OBC & GEN

आवेदन होने के 1-2 सप्ताह बाद आप अपना जाती प्रमाणपत्र घर बैठे ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से डाउनलोड भी कर पाएंगे.

Uttar Pradesh Caste Certificate Online

आर्टिकलउत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र आवेदन
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटEdistrict.up.gov.in
हेल्पलाइन नंबर0522-2304706
ईमेल आईडीceghelpdesk@gmail.com

इस आर्टिकल में आप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे और आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी?

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आपको निन्लिखित डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी.

  • फोटो
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • स्वअभिप्रमाणित घोषणापत्र
  • वार्ड या ग्राम प्रधान द्वारा जारी लेटर पैड

उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र के लाभ

यदि आप एसटी, एससी, ओबीसी या सामान्य जाती प्रमाणपत्र में से किस भी जाती का जाती प्रमाण पात्र बनवा ले ते है तो आपको निम्नलिखित लाभ मिलेंगे.

  • सरकारी नौकरी में आरक्षण का लाभ
  • सरकारी योजनाओं का लाभ
  • छात्रवृति योजना का लाभ

UP Caste Certificate Apply Online – Quick Process

  1. उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल पर जाइए – UPeSathi
  2. यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कीजिये.
  3. जाती प्रमाणपत्र आवेदन पर क्लिक कीजिये.
  4. आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरिये
  5. डॉक्यूमेंट अपलोड कर पेमेंट प्रोसेस कंप्लीट कीजिये.

यूपी जाती प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगा और आपको एक रिसीविंग भी मिल जायेगा. जिसकी मदद से आप UP Caste Certificate Status चेक कर पाएंगे.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर उत्तर प्रदेश जाती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

उत्तर प्रादेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल पर जाना है और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है.

स्टेप 2 लॉगइन करने के लिए आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के निचे खली बॉक्स में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरना है, उसके बाद सुरक्षा कोड भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Login on Uttar Pradesh E sathi Portal at first time for Apply Online All available services

नोट 1: यदि आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं है तो ID और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन करना होगा. Click Here

स्टेप 3 लोगिन करने के बाद आपको निचे स्क्रोल करना है और आवेदन पत्र – प्रमाण पत्र सेवा मेनू के निचे बने जाति प्रमाण पत्र (हिंदी) या जाति प्रमाण पत्र (अँग्रेजी) पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र हिंदी या अँग्रेजी में ऑनलाइन बनवाइए

स्टेप 4 क्लिक करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र खुल कर आपके सामने आ जायेगा.

यहाँ पर आपको अपना क्षेत्र चुनना है की आप ग्रामीण क्षेत्र से है या शहरी क्षेत्र से. उसके बाद आपको अपना नाम, माता पिता का नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर सही-सही भरना है. जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh Caste Certificate Online Apply form filling step by step

स्टेप 5 निचे फॉर्म में आपको जाती और उप जाती को सेलेक्ट करके यह बताना है की जाती प्रमाणपत्र किस कारण से बनवा रहे है.

Select Caste and Write Reason for that You are  Applying UP Caste Certificate. Also Upload Document for Uttar Pradesh Caste Certificate Online Apply

अंत में आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड या राशन कार्ड, फोटो, स्वघोषणापत्र इत्यादि डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और दर्ज करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप 6 दर्ज करने के बाद आपको सबसे निचे स्क्रोल करना है और आवेदन Print कर लेना है. आगे आपको सेवा शुल्क भुगतान के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Take print out of receipt and Pay Application fee for Apply Online Uttar pradesh Caste Certificate Online form

स्टेप 7 ऑनलाइन करने के लिए आपको निचे फोटो में दिए गए सभी 4 फोटो को ध्यान से देखना है और स्टेप को फॉलो करना है.

Uttar Pradesh Caste Certificate Online Apply and Paying Rs. 15-20 for Issue UP Caste Certificate

नोट 2: वैसे तो जाती प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन मात्र 15 रुपये का भुगतान करना होता है. लेकिन पेमेंट प्रोसेस होने के लिए अलग से प्रोसेसिंग भी 5 रुपये तक का देना होता है.

Final Receiving of Uttar Pradesh Caste Certificate Online Apply Process

स्टेप 8 ऑनलाइन पेमेंट करते ही आपका आवेदन कम्प्लीट हो जाता है और वेरिफिकेशन के लिए आगे अधिकारी की पास भेज दिया जाता है.

अंततः आपको उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एक रिसीविंग प्राप्त होता है जो बिलकुल ऐसा होता है जैसा निचे फोटो में है.

Uttar Pradesh Caste Certificate Online Apply

तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से बड़ी आसानी से UP जाती प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और घर बैठे अपना जाती प्रमाण पत्र बनवा सकते है.

UP Jaati Praman Patra Offline Form Download कैसे करे?

यदि आप जाती प्रमाण पत्र ऑफलाइन अपने ब्लॉक या अंचल में जा कर बनवाना चाहते है तो आप ऐसा भी कर सकते है.

इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश जाती प्रमाणपत्र का ऑफलाइन आवेदन फॉर्म कलम से भर कर उसके साथ जरुरी दस्तावेज जो मैंने ऊपर बताया है.

उनका जिरक्स अटैच करके अपने ब्लॉक में RTPS काउंटर पर जमा कर देना है. उत्तर प्रदेश ऑफलाइन जाती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म ऊपर बटन पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते है.

No comments: